वर्णमाला परीक्षण Alphabet Test

वर्णमाला परीक्षण (Alphabet Test)

अंग्रेजी वर्णमाला में A से Z तक कुल 26 अक्षर होते हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। वर्णमाला परीक्षण (Alphabet Test) में अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के क्रमांक के आधार पर अक्षरों की स्थिति की समीक्षा, किसी निश्चित क्रम पर स्थित अक्षर या किसी निश्चित क्रम पर स्थित अक्षर से परिवर्तित किए गए अक्षर/वर्णमाला क्रम का अवलोकन एवं निरूपण से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

वर्णमाला के क्रम पर आधारित प्रश्न

अंग्रेजी वर्णमाला के किसी भी अक्षर के बाएँ अथवा दाएँ को निर्धारित करने के लिए अपना दायाँ या बायाँ देखा जाता है अर्थात् बाएँ ओर का अर्थ है A की तरफ तथा दाएँ ओर का अर्थ है Z की तरफ।

  1. आपके बाएँ से का अर्थ होगा ‘आपके बाएँ से दाएँ’ अर्थात् A से Z की ओर
  2. आपके दाएँ से का अर्थ होगा ‘आपके दाएँ से बाएँ’ अर्थात् Z से A की ओर की ओर
  3. बायीं ओर का अर्थ हुआ ‘दायीं से बायीं ओर’ अर्थात् Z से A की ओर
  4. दायीं ओर का अर्थ हुआ ‘बायीं से दायीं ओर अर्थात् A से Z की ओर

वर्णमाला के क्रम पर आधारित पूछे जाने वाले प्रश्नों को हम इस प्रकार समझ सकते हैं –

बाएँ से बाएँ –

(1) अगर प्रश्न में बाएँ से बाएँ पूछा जाए तो दिए गए दोनों मानों को आपस में घटा दिया जाता है तथा शेष बचे मान को देखकर उसका क्रम प्राप्त कर सकते है।

उदाहरण –

Q. अंग्रेजी वर्णमाला में बायीं ओर से 21वें अक्षर के बायीं ओर 5वाँ अक्षर कौनसा होगा?

(A) M

(B) Z

(C) P

(D) Q

उत्तर – (C) P

बाएँ से दाएँ –

(2) अगर प्रश्न में बाएँ से दाएँ पूछ जाए तो दिए गए दोनों मानों को आपस में जोड़कर जो मान आए उसी क्रम का अक्षर सही होगा।

उदाहरण –

Q. अंग्रेजी वर्णमाला में बायीं ओर से 11 वें अक्षर के दायीं ओर 7वाँ अक्षर कौनसा होगा?

(A) T

(B) R

(C) U

(D) O

उत्तर – (B) R

दाएँ से दाएँ –

(3) अगर प्रश्न में दाएँ से दाएँ पूछा जाए तो दिए गए दोनों मानों को आपस में घटा दिया जाता है, शेष बचे मान को 27 में से घटाया जाता है तथा 27 में से घटे हुए शेष मान को देखकर उसी क्रम का अक्षर चुनते है।

Q. अंग्रेजी वर्णमाला में दायीं ओर से 16वें अक्षर के दायीं ओर 8वाँ अक्षर कौनसा होगा?

(A) S

(B) T

(C) R

(D) U

उत्तर – (A) S

दाएँ से बाएँ –

(4) अगर प्रश्न में दाएँ से बाएँ पूछा जाए तो दिए गए दोनों मानों को आपस में जोड़ कर 27 में से घटाएंगे तथा शेष बचे मान का क्रमांक अक्षर सही उत्तर होगा।

उदाहरण –

Q. अंग्रेजी वर्णमाला में दायीं ओर से 15वें अक्षर के बायीं ओर 8वाँ अक्षर कौनसा होगा?

(A) W

(B) D

(C) R

(D) E

उत्तर – (B) D

(5) अगर प्रश्न में अंग्रेजी वर्णमाला के दो वर्णों के मध्य के अक्षरों की संख्या ज्ञात करना हो तो दिए गए दोनों अक्षरों के अंकों को आपस में घटाकर उसमें से एक अक्षर और कम कर देंगे जो अभीष्ट अंक प्राप्त होता है, वो बीच के अक्षरों की कुल संख्या होगी।

उदाहरण –

Q. अंग्रेजी वर्णमाला में C तथा S के बीच कितने अक्षर हैं?

(A) P

(B) O

(C) S

(D) R

उत्तर – (B) O

(6) अगर प्रश्न में अंग्रेजी वर्णमाला के दो वर्णों के मध्य का अक्षर ज्ञात करना हो तो वर्णों के क्रमांक दिए हो, तो –

उदाहरण –

Q. अंग्रेजी वर्णमाला के बायीं ओर से 10वाँ तथा दायीं ओर से 11वें अक्षर के बीच कौनसा  अक्षर होगा?

(A) R

(B) N

(C) P

(D) M

उत्तर – (D) M

प्रातिक्रिया दे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.