बुद्धि लब्धि की अवधारणा

बुद्धि-लब्धि की अवधारणा | Consept of Intelligence Quotient

बुद्धि-लब्धि की अवधारणा को समझने से पहले हम मनोवैज्ञानिक आधार पर व्यक्ति की आयु के दो प्रकार के में जानकरी प्राप्त करते है।

(1) शारीरिक आयु

इसकी गणना जन्म से मृत्यु तक की अवस्था से की जाती है। इसको मनोवैज्ञानिक वास्तविक आयु भी कहते है।

(2) मानसिक आयु।

मानसिक आयु शारीरिक आयु से अलग होती है, इसे वास्तविक आयु में सम्मिलित नहीं किया जा सकता है।

सन 1904 ई. में सर्वप्रथम बिने (Binet) ने मानसिक आयु के बारे में विचार दिया।

बिने ने साइमन को अपना सहयोगी बनाया।

बिने-साइमन ने बालक की बुद्धि-लब्धि को जानकर उसके मानसिक स्तर की जानकारी प्राप्त की और उसे मानसिक आयु कहा।

मानसिक आयु का उदाहरण –

एक बालक जिसकी वास्तविक आयु 8 वर्ष है और वह 10 वर्ष के बनाए गए, बालकों के प्रश्नों को हल कर देता है, तो उसकी मानसिक आयु 10 वर्ष होगी।

यदि वह केवल 7 वर्ष के बालकों के बनाए गए प्रश्नों का उत्तर देता है, तो उसकी मानसिक आयु 7 वर्ष कही जाएगी।

बुद्धि-लब्धि क्या है? | What is intelligence quotient?

जर्मनी के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक स्टर्न ने बिने-साइमन की बुद्धि-परीक्षा में कुछ संशोधन किए।

उसने मानसिक आयु के स्थान पर बुद्धि-लब्धि के सिद्धांत को रखा।

मानसिक आयु में वास्तविक आयु का भाग देकर, बुद्धि-लब्धि को प्राप्त किया जाता है,

जैसे-

बुद्धि-लब्धि (I.Q.) = मानसिक आयु / वास्तविक आयु

अगर मानसिक आयु में वास्तविक आयु का भाग देने से भागफल 1 आता है तो बालक को सामान्य बुद्धि का समझा जाएगा।

1 से अधिक भागफल आने पर बालक तीव्र बुद्धि वाला समझा जाएगा।

अगर भागफल 1 से कम आता है तो बालक की गणना मंदबुद्धि वालों में की जाएगी।

आजकल सुविधा के लिए भागफल को 100 से गुना कर दिया जाता है।

बुद्धि-लब्धि की गणना कैसे करें? | How to calculate IQ?

यदि किसी बालक की वास्तविक आयु 8 वर्ष और मानसिक आयु 10 वर्ष है,

तो उनकी बुद्धि-लब्धि (IQ) = 10/8*100=125 होगी।

बुद्धि-लब्धि के आधार पर बालकों का वर्गीकरण निम्नानुसार किया जा सकता है-

बुद्धि-स्तर प्रसारविवरण
140 से ऊपरप्रतिभावान (Genious)
130-139अति उच्च बुद्धि (Very Superior)
120-129उत्कृष्ट या उच्च बुद्धि (Superior)
110-119प्रखर (Bright)
100-109उच्च सामान्य (High Normal)
90-99निम्न सामान्य (Low Normal)
80-89मन्द बुद्धि (Dull)
70-79हीन (Inferior)
नीचे से-69जड़ (Feeble Mind)

बुद्धि-लब्धि से मानसिक आयु का वास्तविक आयु से पारस्परिक आयु से पारस्परिक संबंध एवं उसके विकास की गति का ज्ञान होता है।

इस सूत्र से व्यक्ति की सापेक्षित योग्यता का पता चलता है।

इससे यह ज्ञात किया जा सकता है की कोई व्यक्ति, अपने आयु के व्यक्ति की तुलना में कितना श्रेष्ठ है, या कमजोर है।

ये भी पढ़ें –

प्रातिक्रिया दे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.