You are currently viewing राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 | अंतिम परिणाम | विस्तृत विवरण
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम कौन हारा/जीता

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 | अंतिम परिणाम | विस्तृत विवरण

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 | अंतिम परिणाम | कौन जीता/हारा | विस्तृत विवरण

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 अंतिम परिणाम कौन जीता/हारा विस्तृत विवरण

चुनाव मतदान की स्थिति –

राजस्थान में 25 नवंबर, 2023 को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान हुआ था. जहाँ कुल 200 सीटों में से 199 पर मतदान हुआ. इन चुनावों में राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था.

विधानसभा चुनाव मतगणना –

राजस्थान राज्य में हुए वोटों की मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को हुई. मतगणना के बाद 199 सीटों के 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ.

परिणाम –

राज्य में 199 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला.

क्र.सं.विधानसभा क्षेत्रजीतेहारे (दुसरे स्थान पर)
1.बीकानेर पूर्वसिद्धी कुमारी
2.नागौरहरेन्द्र मिर्धा
3.मावलीपुष्कर लाल डांगी

नई सरकार का गठन –

राजस्थान की पिछली सरकार के मुख्यमंत्री के 3 दिसम्बर, 2023 को शाम को मुख्यमंत्री पद से स्तीफा दे दिया. जिसके बाद नई सरकार के गठन की तैयारियाँ शुरू हो गई. बहुमत दल भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री के रूप में श्री भजनलाल शर्मा के नाम पर सहमति बनी.

सरकार की नीतियाँ –

भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी घोषणा में कई जनकल्याणकारी घोषनाओं के जनता के सामने रखा था. सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल ने 100 की कार्ययोजना जारी की है. जिसमें जनता के महत्वपूर्ण हितकारी मुद्दों को शामिल किया गया है.

चुनावी परिणाम से राज्य की राजनीती पर प्रभाव –

राजस्थान में चली आ रही परम्परा को कायम रखते हुए जनता भाजपा को सरकार बनाने के बहुमत दिया.

राष्ट्रिय राजनीति पर चुनावों के नतीजों का प्रभाव –

2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पक्ष में जनता द्वारा दिए गए समर्थन का प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि पिछले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा की सभी 25 सीटों को (BJP से गठबंधित RLP-1 सीट) जीता था.

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम कौन हारा/जीता

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 FAQ’s

Q. राजस्थान में की पार्टी को बहुमत मिला है?

Answer: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है.

ये भी पढ़ें –

प्रातिक्रिया दे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.