You are currently viewing राजस्थान आकार व आकृति
राजस्थान का भूगोल आकार व आकृति

राजस्थान आकार व आकृति

राजस्थान- आकार व आकृति

राजस्थान का आकार व आकृति- राज्य का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी. (1,32,139 वर्ग मील) हैं।

यह देश के कुल भू-भाग का 10.41 प्रतिशत है।

राजस्थान की आकृति विषम चतुष्कोणीय या पतंगाकार है।

राज्य की आकृति वेगनर सिध्दांत पर आधारित है।

राजस्थान में कुल 33 जिले है और नवीनतम जिला प्रतापगढ़ (26 जनवरी, 2008) है।

पूर्वी राजस्थान से पश्चिमी राजस्थान की ओर जिलों का आकार क्षेत्रफल की दृष्टि से बढ़ता जाता है और जनसंख्या की दृष्टि से घटता जाता है।

राजस्थान राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है और राज्य को यह दर्जा 1 नवम्बर, 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद मिला।

क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर (38,401 वर्ग किमी.) है और सबसे छोटा जिला धौलपुर (3,034 वर्ग किमी.) है।

राजस्थान के पूर्व से पश्चिम भाग में लगभग 36 मिनट का अंतर रहता हैं।

पाली जिले की सीमा प्रदेश के सर्वाधिक 8 जिलों ( उदयपुर, राजसमन्द, सिरोही, जालौर, बाड़मेर, नागौर, अजमेर एवं जोधपुर) को स्पर्श करती हैं।

दौसा जिले की आकृति धनुष से मिलती-जुलती है।

सीकर जिले की आकृति प्याले,अर्ध्द चंद्र के आकार की है।

अजमेर त्रिभुजाकार आकृति वाला जिला है।

चित्तौड़ व उदयपुर की आकृति घोड़े की नाल (इल्ली) के समान है।

राज्य की सबसे ऊँची पर्वत चोटी गुरु शिखर (1722 मीटर) माउन्ट आबू (सिरोही जिले) में स्थित है।

राजस्थान आकार व आकृति

प्रातिक्रिया दे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.