You are currently viewing Input Devices MCQ | Most Question
Input Devices MCQ

Input Devices MCQ | Most Question

Input Devices MCQ – अगर आप प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं और उस परीक्षा के पाठ्यक्रम में कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान विषय सम्मिलित है तो यह लेख आप के लिए उपयोगी होगा.

इस लेख में Input Devices (इनपुट डिवाइस) से संबंधित महत्त्वपूर्ण MCQ (अतिमहत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर) अभ्यास के लिए दिए गए है.

Q.1 कम्प्यूटर के मेमोरी में डाला गया (Enter) कोई आँकड़ा या निर्देश को …….. माना जाता है ?

A. स्टोरेज

B. आउटपुट

C. इनपुट

D. सूचना

उत्तर- >>Click Here

    C. इनपुट

Q. 2 इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं हैं ?

A. माउस

B. की-बोर्ड

C. स्कैनर

D. प्रिंटर

उत्तर- >>Click Here

    D. प्रिंटर

Q. 3 निम्नलिखित में से किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है?

A. माउस, की-बोर्ड, मोनिटर

B. की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर

C. माउस, की-बोर्ड, प्लॉटर

D. स्कैनर, माउस, की-बोर्ड

उत्तर- >>Click Here

    D. स्कैनर, माउस, की-बोर्ड

Q. 4 इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं हैं ?

A. ज्वाय स्टिक

B. मैग्नेटिक टेप

C. मोनिटर

D. मैग्नेटिक डिस्क

उत्तर- >>Click Here

    C. मोनिटर

Q. 5 सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली पोइंटिंग इनपुट डिवाइस कौन-सी है ?

A. ट्रैकबॉल

B. टचपैड

C. टचस्क्रीन

D. माउस

उत्तर- >>Click Here

    D. माउस

Input Devices MCQ
Input Devices MCQ

Q. 6 जॉयस्टिक किस प्रकार का डिवाइस है ?

A. आउटपुट

B. इनपुट

C. सॉफ्टवेयर

D. स्टोरेज

उत्तर- >>Click Here

    B. इनपुट

Q. 7 नंबर पैड डिरेक्सनल एरो के रूप में कार्य कराने के लिए आप कौन-सी ‘की’ दबाते है ?

A. नम लॉक

B. कैप्स लॉक

C. एरो लॉक

D. शिफ्ट

उत्तर- >>Click Here

    A. नम लॉक

Q. 8 स्कैनर ………स्कैन करता है.

A. पिक्चर्स

B. टेक्स्ट

C. पिक्चर्स और टेक्स्ट दोनों

D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर- >>Click Here

    C. पिक्चर्स और टेक्स्ट दोनों

Q. 9 किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन-सी कुंजी के साथ काम्बिनेशन में प्रयुक्त की जाती है ?

A. फंक्शन

B. स्पेसवार

C. एरो

D. कंट्रोल (Ctrl)

उत्तर- >>Click Here

    D. कंट्रोल (Ctrl)

Q. 10 कम्प्यूटर के लिए निम्न में से कौन से डिजिटल इनपुट डिवाइस/उपकरण है ?

A. माइक्रोफोन

B. स्कैनर

C. वेबकैम

D. उक्त सभी

उत्तर- >>Click Here

    D. उक्त सभी

Input Devices MCQ Video

ये भी पढ़ें –

Input Devices MCQ FAQ –

Q. 1 कम्प्यूटर इनपुट डिवाइस का क्या कार्य होता है ?

उत्तर – इनपुट डिवाइस का मुख्य कार्य डाटा या सूचना को कम्प्यूटर में भेजना.

प्रातिक्रिया दे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.