ई-मेल क्या होता है? | what is E-Mail?
Table of Contents
what is E-Mail? – इलेक्ट्रोनिक मेल, जिसे सामान्यतः 1993 से ईमेल या ई-मेल (E-Mail) कहा जाता हैं।
एक सन्देश (Message) को डिजिटल फॉर्म में एक लेखक से दूसरे या एक से अधिक प्राप्तकर्ताओं तक पहुँचाने का एक तरीका है।
ई-मेल इंटरनेट अथवा अन्य कम्प्यूटर नेटवर्क द्वारा संचालित होता है।
आज का ई-मेल सिस्टम ‘स्टोर व फॉरवर्ड’ मॉडल पर कार्य करता है।
ई-मेल सर्वर इसे स्वीकार करते है, पहुँचाते हैं तथा उसको संग्रहित भी रखते हैं।
इसके लिए उपयोगकर्त्ता को और प्राप्तकर्ता को एक ही समय पर ऑन लाइन होना अनिवार्य नहीं होता है।
ई-मेल के लिए उपयोगकर्त्ता व प्राप्तकर्ता को उतने ही समय तक सर्वर से जुड़ा रहना होता है, जब तक कि सूचना सर्वर को भेजी जा सके या प्राप्तकर्ता सर्वर से सूचना प्राप्त कर ले।
दोनों का साथ ऑनलाइन होना आवश्यक नहीं हैं।
ई-मेल के भाग –
- संदेश एनवलप,
- संदेश हैडर,
- मैसेज बॉडी
संदेश हैडर (Massage Header) सूचना को नियंत्रित करता हैं जिसमें कम से कम ई-मेल के मूल प्रेषक का ई-मेल पता (E-Mail Address) तथा प्राप्त करने वालों के ई-मेल पते (E-Mail Address) होते हैं।
सामान्यतः इसमें वर्णनात्मक जानकारी भी जोड़ दी जाती है जैसे विषय का हैडर फिल्ड तथा मैसेज भेजने की तारीख व समय(date/time stamp) ।
लोकप्रिय ई-मेल प्लेटफार्म –
वर्तमान में प्रसिद्ध ई-मेल प्लेटफार्म में जी-मेल (gmail), हॉटमेल (Hotmail), याहू मेल (Yahoo Mail), आउटलुक (Outlook) एवं कई अन्य शामिल हैं।
किसी ई-मेल पते का सामान्य प्रारूप localpart@domain है और इसका एक विशिष्ट उदाहरण [email protected] है।
एक ई-मेल एड्रेस में दो भाग होते हैं, @सिम्बल से पहले का भाग (localpart) मेलबॉक्स का नाम होता है।
यह अक्सर यूजर/प्राप्तकर्ता का नाम होता है जैसे कि ‘study29’।
@ सिम्बल के बाद का भाग डोमेन का नाम Mail Box के प्रबंधन संबंधित इकाई का नाम होता है जैसे कि एक कंपनी का डोमेन नाम (उपरोक्त उदाहरण में example.com) ।
ई-मेल एक्सेस करना | How to Access Email –
ई-मेल का उपयोग कैसे किया जाए? इसका प्रदर्शन करने के लिए हम ज्यादातर उपयोग किए जाने वाले प्लेटफार्म जी-मेल (Gmail) का उदाहरण लेंगे।
ईमेल लिखना तथा भेजना अन्य लोगो को जल्दी जानकारी देने का एक त्वरित तथा सरल तरीका है।
निम्नलिखित स्टेप आपको बताते हैं कि जी-मेल खाते का उपयोग करते हुए ई-मेल कैसे भेजना है।
इसके लिए निम्न की जरूरत होगी-
- एक कम्प्यूटर, लेपटॉप, टेबलेट या मोबाइल में कार्यकारी स्थिति में इंटरनेट कनेक्शन।
- एक सेट-उप किया हुआ ई-मेल खाता जिसमें ई-मेल भेजने व प्राप्त करने की सुविधा हो।
- ई-मेल भेजने के लिए निम्न कदम डर कदम दिशा-निर्देश का पालन करें।
ये भी पढ़े –
Pingback: IQOO Neo 6 5G Specifications Review | Price | Camera