what is Website

वर्ल्ड वाइड वेब | World Wide Web | वेब पेज | Web Page | वेबसाइट क्या हैं ? | what is Website

what is Website

वर्तमान में इंटरनेट का उपयोग जरूरी हो गया है। इंटरनेट चलाते समय हम यह जानना चाहते है कि वेबसाइट क्या है? (what is Website ? ), वर्ल्ड वाइड वेब, वेब पेज आदि क्या है? इस लेख में हम इनके बारे में समझेंगे ।

वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) एक ओपन सोर्स इनफार्मेशन स्पेस (Open Source Information Space) है

जहाँ डॉक्यूमेंटस एवं वेब रिसोर्सेज हाइपरटेक्स्ट लिंक द्वारा आपस में जुड़े होते हैं और इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस किए जा सकते हैं।

वर्ल्ड वाइड वेब का उपयोग कर अरबों लोग इंटरनेट पर इंटरैक्ट करते हैं।

वेब पेज | Web Page –

एक विशिष्ट पेज को वर्ल्ड वाइड वेब पर वेब पेज (web-page) के नाम से जाना जाता है।

इन वेब पेज को एक स्पेशलाइज्ड सॉफ्टवेयर का उपयोग करके, जो उपयोगकर्त्ता की मशीन पर रन होता है,

एक्सेस किया जाता है जिसको वेब ब्राउज़र के नाम से जाना जाता है।

वेब पेज टेक्स्ट (text), इमेज (images), वीडियो (videos), मल्टी मीडिया कम्पोनेंट्स, वेब नेविगेशन फीचर जैसे हाइपरलिंक आदि से मिल कर बने होते हैं।

इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब में अंतर | Difference between internet and world wide web

इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब एक दूसरे के स्थान पर उपयोग होते हैं लेकिन वे समान नहीं हैं।

इंटरनेट हार्डवेयर भाग के रूप में कहा जा सकता है- यह या तो कॉपर वायर, फाइबर ऑप्टिक केबल या वायरलेस कनेक्शन के माध्यम से जुड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का संग्रह है,

जबकि वर्ल्ड वाइड वेब सॉफ्टवेयर भाग के रूप में कहा जा सकता है- यह वेब पेज का एक संग्रह है जो हाइपरलिंक और यूआरएल (URL) के माध्यम से जुड़े हुए हैं।

वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं में से एक है।

ई-मेल, चैट, ब्लॉगिंग एवं फाइल स्थानांतरण इंटरनेट पर सेवाओं के उदाहरण हैं।

वेबसाइट क्या हैं ? | what is Website –

एक वेबसाइट, वर्ल्ड वाइड वेब फाइलों का एक संबंधित सग्रह है जिसके साथ में एक पेज भी होता है जिसे होम पेज (Home Page) कहते है।

होम पेज एक ऐसा पेज होता है जो कि किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करने पर सबसे पहले खुलता है।

सामान्यतः कोई भी कंपनी या एक व्यक्ति जिसकी वेबसाइट होती है

वो आपको अपनी वेबसाइट के होम पेज का पता (Address) देता है क्यों कि होम पेज के द्वारा आप पूरी वेबसाइट को नेविगेट कर सकते हो और किसी भी पेज पर पहुँच सकते हो।

वेबसाइटों से कई प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं और कई तरह से इन्हें काम में लिया जा सकता है, वेबसाइट किसी की निजी (Private) वेबसाइट हो सकती है, एक वाणिज्यिक (Commercial) वेबसाइट हो सकती है, एक सरकरी (Govt.) वेबसाइट या गैर-लाभकारी संगठन (NGO) वेबसाइट भी हो सकती है।

किसी भी वेबसाइट पर किसी अन्य वेबसाइट के लिए एक हाइपरलिंक शामिल कर सकते हैं।

Web Page को अलग-अलग आकार की कम्प्यूटर आधारित एवं इंटरनेट सक्षम (Internet-enabled) डिवाइस के द्वारा देखा या एक्सेस किया जा सकता है

जैसे डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप, पीडीए (PDA) एवं ज्यादातर मोबाइल आदि।

एक वेबसाइट को एक कम्प्यूटर सिस्टम पर होस्ट (host) किया जाता है जिसे वेब सर्वर कहते हैं,

इसे एचटीटीपी (HTTP) सर्वर भी कहा जाता है।

वेबसाइटों को दो व्यापक श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है – स्टेटिक (Static) और डायनामिक (Dynamic) ।

स्टेटिक साइटों की जानकारी स्थिर होती है एवं उपयोगकर्ता को संवाद (interaction) की अनुमति नहीं दी जाती है।

जबकि डायनामिक साईट वेब 2.0 समुदाय (Group) का हिस्सा हैं,

और साइट ओनर (Site Onwer) और साइट आगंतुकों (follower) के बीच संवाद के लिए अनुमति देती है।

ये भी पढ़े –

This Post Has One Comment

प्रातिक्रिया दे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.