You are currently viewing Rajasthan GK Test 20
Rajasthan GK Test 20

Rajasthan GK Test 20

Rajasthan GK Test 20

राजस्थान राज्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे पटवारी, पुलिस, ग्राम सेवक, अध्यापक, अध्यापक पात्रता परीक्षा(REET), प्री-बीएड, प्री-डीएलइडी (BSTC) आदि के लिए ये प्रश्न (Rajasthan GK Test 20) अतिमहत्वपूर्ण हैं।

Q 1 कुम्भा के विषय में निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?

(A) वह स्वयं विद्वान् नहीं था पर विद्वानों को आश्रय देता था

(B) वह कुम्भल दुर्ग का निर्माता था

(C) वह संगीत प्रेमी था

(D) वह मेवाड़ के महान शासकों में से एक था

उत्तर – (A) वह स्वयं विद्वान् नहीं था पर विद्वानों को आश्रय देता था

Q 2 कान्हड़देव था –

(A) नागौर का शासक

(B) जालौर का शासक

(C) एक कवि

(D) चौहानों का एक सामन्त

उत्तर – (B) जालौर का शासक

Q 3 राजस्थान सेवा संघ ने राजनीतिक जागरण फैलाने हेतु अजमेर से जिस साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया ,वह था –

(A) राजस्थान केसरी

(B) त्यागभूमि

(C) नवीन राजस्थान

(D) यंग राजस्थान

उत्तर –(C) नवीन राजस्थान

Q 4 राजस्थान में  ताराभात की ओढ़नी किस वर्ग की महिलाओं  में प्रचलित  हैं ?

(A) आदिवासी

(B) दलित

(C) राजपूत

(D) जाट

उत्तर –(A) आदिवासी

Q 5 भटनेर किला स्थित हैं ?

(A) हनुमानगढ़

(B) कोटा

(C) धौलपुर

(D) पाली

उत्तर –(A) हनुमानगढ़

Q 6 राजस्थान के किस जिले में पलाया झील हैं ?

(A) कोटा

(B) जैसलमेर

(C) उदयपुर

(D) भरतपुर

उत्तर –(B) जैसलमेर

Q 7 चित्तौड़गढ़ स्थित विजय स्तम्भ (कीर्ति स्तम्भ )के निर्माता हैं ?

(A) राणा प्रताप

(B) राणा रतनसिंह

(C) राणा कुम्भा

(D) राणा अमरसिंह

उत्तर – (C) राणा कुम्भा

Q 8 महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक हुआ था –

(A) चित्तौड़गढ़  में

(B) निम्बाहेड़ा में

(C) गोगुन्दा में

(D) बड़ी सादड़ी में

उत्तर -(C) गोगुन्दा में

Q 9 किस किले को तारागढ़ नाम से जाना जाता हैं :

(A) सिवाना का किला

(B) जैसलमेर का किला

(C) जालौर का किला

(D) बूंदी का किला

उत्तर – (D) बूंदी का किला

Q 10 राजस्थान की प्रथम महिला विधायक थी :

(A) कमला बेनीवाल

(B) यशोदा देवी

(C) सुमित्रा सिंह

(D) नगेन्द्र बाला

उत्तर –(B) यशोदा देवी

Q 11 धोकड़ा हैं :

(A) खनिज

(B) मिट्टी

(C) वृक्ष

(D) अनाज

उत्तर –(C) वृक्ष

Q 12 तालछापर किसके लिए प्रसिद्ध हैं :

(A) बघेरा

(B) काले हिरण

(C) सांभर

(D) शेर

उत्तर – (B) काले  हिरण

Q 13 मण्डोर के प्रतिहार वंश से संबंधित प्रारंभिक शासक का नाम था :

(A) नागभट्ट प्रथम

(B) वत्सराज

(C) महेन्द्रपाल

(D) रामभद्र

उत्तर –(A) नागभट्ट प्रथम

Q 14 1919 ई. में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कहाँ  हुई :

(A) अजमेर में

(B) वर्धा में

(C) जोधपुर में

(D) ब्यावर  में

उत्तर – (B) वर्धा में

Q 15 राजस्थान का राज्य खेल हैं :

(A) बास्केटबाल

(B) कबड्डी

(C) शतरंज

(D) हकी

उत्तर – (A) बास्केटबाल

Q 16 किस राजा के वंशज गुर्जर-प्रतिहार कहे जाने लगे :

(A) नागभट्ट द्वितीय

(B) वासुदेव द्वितीय

(C) धर्मपाल

(D) चक्रायु

उत्तर –( A) नागभट्ट द्वितीय

Q 17 निम्नलिखित में से किस स्थान को हल्दीघाटी युद्ध के पश्चात महाराणा प्रताप ने राजधानी बनाया :

(A) कोल्यारी

(B) कुम्भलगढ़

(C) चावंड

(D) गोगुन्दा

उत्तर – (C) चावंड

Q 18 बाड़मेर का मालानी क्षेत्र किस गौवंश का उत्पत्ति क्षेत्र है –

(A) मेवाती

(B) काकरेज

(C) थारपारकर

(D) मालवी

उत्तर – (C) थारपारकर

Q 19 राजस्थान का स्थापना दिवस है –

(A) 15 अगस्त

(B) 26 जनवरी

(C) 30 मार्च

(D) 28 दिसम्बर

उत्तर – (C) 30 मार्च

Q 20 घना पक्षी विहार पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता है यहाँ का मुख्य आकर्षण है –

(A) कुरंजा

(B) गोडावण

(C) साइबेरियन क्रेन

(D) कोयल

उत्तर – (C) साइबेरियन क्रेन

Q 21 किस राजपूत राज्य के प्रजा मंडल की स्थापना कलकत्ता में की गई थी –

(A) झालावाड़ प्रजामंडल

(B) करौली प्रजामंडल

(C) बीकानेर प्रजामंडल

(D) धौलपुर प्रजामंडल

उत्तर – (C) बीकानेर प्रजामंडल

Q 22 राजस्थान का वह कौनसा संत है जिसने फतेहपुर सीकरी में अकबर से भेंट की थी –

(A) जसनाथ जी

(B) मीराबाई

(C) रामचरण

(D) दादू दयाल

उत्तर – (D) दादू दयाल

Q 23 राजस्थान में एकी आन्दोलन का सूत्रपात किसने किया?

(A) गोविन्द गिरि

(B) गोपाल सिंह खरवा

(C) विजयसिंह पथिक

(D) मोतीलाल तेजावत

उत्तर – (D) मोतीलाल तेजावत

Q 24 त्रिपुरा सुन्दरी का मंदिर किस जिले में है –

(A) उदयपुर

(B) राजसमंद

(C) बांसवाड़ा

(D) जयपुर

उत्तर – (C) बांसवाड़ा

Q 25 थार का कल्पवृक्ष कहा जाने वाला वृक्ष है –

(A) सागवान

(B) खेजड़ी

(C) बबूल

(D) रोहिड़ा

उत्तर – (B) खेजड़ी

Q 26 राजस्थान में वल्लभ संप्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल है –

(A) उदयपुर

(B) किशनगढ़

(C) नाथद्वारा

(D) जयसमंद

उत्तर – (C) नाथद्वारा

Q 27 बिजौलिया किसान आंदोलन में किस जाति के किसान सर्वाधिक संख्या में थे –

(A) धाकड़

(B) सीखी

(C) मनसा

(D) मेव

उत्तर – (A) धाकड़

Q 28 किराडू का सोमेश्वर मंदिर है –

(A) भूमिज शैली का

(B) गुर्जर प्रतिहार शैली का

(C) सोलंकी शैली का

(D) कच्छपघाट शैली का

उत्तर – (B) गुर्जर-प्रतिहार शैली का

Q 29 अलाउद्दीन खिलजी द्वारा चित्तौड़गढ़ को नाम दिया गया –

(A) जलालाबाद

(B) नसीराबाद

(C) खिज्राबाद

(D) इलाहाबाद

उत्तर – (C) खिज्राबाद

Q 30 निहालचंद किस शैली का चित्रकार था –

(A) किशनगढ़

(B) बूंदी

(C) मारवाड़

(D) नाथद्वारा

उत्तर – (A) किशनगढ़

Rajasthan GK Test 20

प्रातिक्रिया दे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.