Rajasthan GK Test 19
राजस्थान राज्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे पटवारी, पुलिस, ग्राम सेवक, अध्यापक, अध्यापक पात्रता परीक्षा(REET), प्री-बीएड, प्री-डीएलइडी (BSTC) आदि के लिए ये प्रश्न (Rajasthan GK Test 19) अतिमहत्वपूर्ण हैं।
Q 1 राजस्थान में सर्वाधिक शुष्क जलवायु वाला जिला है-
(A) जालौर
(B) जोधपुर
(C) पाली
(D) जैसलमेर
उत्तर – (D) जैसलमेर
Q 2 राजस्थान के अंतः प्रवाह क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी है?
(A) कान्तली
(B) घग्घर
(C) काकनी
(D) बेडच
उत्तर – (B) घग्घर
Q 3 प्रताप की सेना का पठान सेनानायक था –
(A) मुस्ताक खां
(B) जलाल खां
(C) शेर खां
(D) हकीम खां सूरी
उत्तर – (D) हकीम खां सूरी
Q 4 निम्नलिखित में से कौन सा दुर्ग लौहगढ़ दुर्ग के नाम से जाना जाता है?
(A) रणथम्भौर दुर्ग
(B) चित्तौड़ दुर्ग
(C) भरतपुर दुर्ग
(D) जोधपुर दुर्ग
उत्तर – (C) भरतपुर दुर्ग
Q 5 पक्षियों को महत्त्व देने वाली चित्र शैली है –
(A) चावंड शैली
(B) जयपुर शैली
(C) बूंदी शैली
(D) देवगढ़ शैली
उत्तर – (C) बूंदी शैली
Q 6 सलेमाबाद प्रसिद्ध है –
(A) दादू पीठ के लिए
(B) गोरखनाथ जी पीठ के लिए
(C) पुष्टिमार्गी के लिए
(D) निम्बार्क तीर्थ पीठ के लिए
उत्तर – (D) निम्बार्क तीर्थ पीठ के लिए
Q 7 चुलिया जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?
(A) साबरमती नदी
(B) चम्बल नदी
(C) पश्चिमी बनास नदी
(D) मैज नदी
उत्तर (B) चम्बल नदी
Q 8 मेवाड़ का भीष्म पितामह कहा जाता है –
(A) रणमल
(B) महाराणा लाखा
(C) राव चूड़ा
(D) महाराणा कुम्भा
उत्तर (C) राव चूड़ा
Q 9 चाँद बावड़ी स्थित है?
(A) ओसिया
(B) खरनाल
(C) कोटा
(D) आभानेरी
उत्तर – (D) आभानेरी
Q 10 राजस्थान का कौनसा वृक्ष जंगल की ज्वाला के नाम से जाना जाता है?
(A) नीम
(B) रोहिड़ा
(C) पलास
(D) पीपल
उत्तर – (C) पलास
Q 11 राजस्थान राज्य का पूर्व से पश्चिम का विस्तार है –
(A) 869 किमी.
(B) 826 किमी.
(C) 866 किमी.
(D) 896 किमी.
उत्तर – (A) 869 किमी.
Q 12 चित्तौड़गढ़ का किला किस पठार पर स्थित है?
(A) भोराट का पठार
(B) मेसा का पठार
(C) लसाड़िया का पठार
(D) मालखेत का पठार
उत्तर – (B) मेसा का पठार
Q 13 बिघोदी (बिघोड़ी) क्या है?
(A) कान का आभूषण
(B) घोड़े का एक प्रकार
(C) एक प्रकार का कर
(D) नाक का आभूषण
उत्तर – (C) एक प्रकार का कर
Q 14 निम्न में से जोधपुर संभाग में सम्मिलित जिला है?
(A) बीकानेर
(B) दौसा
(C) नागौर
(D) बाड़मेर
उत्तर – (D) बाड़मेर
Q 15 राजस्थान का वह कौनसा संभाग है जिसमें सर्वाधिक नदियाँ बहती है?
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
उत्तर – (B) कोटा
Q 16 राजस्थान का छप्पन का मैदान किस नदी के बेसिन में स्थित है?
(A) लूणी
(B) माही
(C) चम्बल
(D) बनास
उत्तर – (B) माही
Q 17 राजस्थान राज्य की कुल स्थलीय सीमा कितनी है?
(A) 5902 किमी.
(B) 5850 किमी.
(C) 5920 किमी.
(D) 1070 किमी.
उत्तर – (C) 5920 किमी.
Q 18 मध्य अरावली की सर्वोच्च चोटी कौनसी है-
(A) तारागढ़
(B) रघुनाथगढ़
(C) अचलगढ़
(D) जरगा
उत्तर – (A) तारागढ़
Q 19 मत्स्य जनपद की राजधानी थी –
(A) विराटनगर
(B) पाटलिपुत्र
(C) उज्जियनी
(D) महिष्मति
उत्तर – (A) विराटनगर
Q 20 राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात व पाकिस्तान से मिलती है –
(A) गंगानगर
(B) जालौर
(C) बाड़मेर
(D) सिरोही
उत्तर – (C) बाड़मेर
Q 21 तनोट देवी का मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) चुरू
(B) नागौर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
उत्तर – (D) जैसलमेर
Q 22 राजस्थान में अभ्रक ईंट उद्योग केंद्रित है –
(A) जयपुर में
(B) भीलवाड़ा में
(C) जोधपुर में
(D) दौसा में
उत्तर (B) भीलवाड़ा में
Q 23 आहड़ नदी का नाम उदयसागर के बाद हो जाता है –
(A) माही
(B) लूणी
(C) बेड़च
(D) जाखम
उत्तर – (C) बेड़च
Q 24 छोटी काशी के उपनाम से प्रसिद्ध जिला है –
(A) बूंदी
(B) उदयपुर
(C) बीकानेर
(D) नागौर
उत्तर – (A) बूंदी)
Q 25 लूणी नदी की एकमात्र सहायक नदी जो लूणी के दांये किनारे से मिलती है-
(A) लिलड़ी नदी
(B) जोजडी नदी
(C) बाडी नदी
(D) काकनी नदी
उत्तर – (B) जोजडी नदी
Q 26 विश्नोई संप्रदाय के प्रवर्तक जांभोजी को किसका अवतार माना जाता है?
(A) शिव का
(B) इंद्र का
(C) विष्णु का
(D) लक्ष्मण का
उत्तर – (C) विष्णु
Q 27 तिमणियां है?
(A) एक किसान का हल
(B) पगड़ी का प्रकार
(C) आभूषण
(D) स्त्री की वेशभूषा
उत्तर – (C) आभूषण
Q 28 उनालू फसल का अर्थ है –
(A) रबी
(B) खरीफ
(C) जायद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) रबी
Q 29 राजस्थान राज्य की अधिकांश वर्षा गर्मियों में किन पवनों से होती है?
(A) पछुआ
(B) व्यापारिक
(C) चक्रवातों से
(D) मानसूनी
उत्तर – (D) मानसूनी
Q 30 मांडो की पाल (डूंगरपुर) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(A) फ्लोराईट
(B) नमक
(C) जिप्सम
(D) यूरेनियम
उत्तर – (A) फ्लोराईट