What is computer RAM ? कम्प्युटर रैम , इसके प्रकार व उपयोग
Table of Contents
What is Computer RAM in Hindi ? कई बार हम सुनते है कि Computer और Mobile में RAM कितने GB का है, कुछ लोगों का सोचना है कि अगर ज्यादा RAM होगी तो हमारा Computer या Mobile Hang नहीं होगा, इसकी गति Slow नहीं होगी। तो इस लेख में हम RAM के बारे में जानेंगे।
computer, Mobile आदि में प्रयुक्त RAM का पूरा नाम Random Access Memory होता है। इसे Main Memory या प्राथमिक मेमोरी भी कहते हैं। RAM में CPU द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यों का डाटा और निर्देश स्टोर रहते हैं। यह Memory CPU का भाग होती हैं। इसलिए इसका डाटा Direct Access किया जा सकता है।
Random Access Memory में डाटा और निर्देश Cells में स्टोर रहता हैं। प्रत्येक Cell कुछ Rows एवं Columns से मिलकर बना होता हैं, जिसका अपना Unique Address होता हैं। इस unique address को Cell Path भी कहते हैं।
Central Processing Unit (CPU) in Cells से अलग-अलग डाटा प्राप्त कर सकता हैं। यह डाटा बिना किसी Sequent के RAM में उपलब्ध डाटा या निर्देश को Randomly Access किया जा सकता हैं।
RAM एक अस्थाई मेमोरी (Volatile Memory) होती है। इसलिए इसमें स्टोर डाटा हमेशा के लिए स्टोर नहीं होता है। जब तक RAM में Power Supply चालू रहती है तब तक डाटा रहता है।
Computer Shut Down होने पर RAM का डाटा स्वतः डिलीट हो जाता हैं।
RAM के प्रकार | Types of RAM –
डायनामिक रैम (DRAM) –
DRAM का पूरा नाम Dynmic Random Access Memory होता हैं। जिसमें शब्द Dynamic का अर्थ होता है चलायमान। अर्थात् हमेशा परिवर्तित होते रहना।
इसलिए इस RAM को लगातार Refresh करना पड़ता हैं। तभी इसमें डाटा स्टोर किया जा सकता है।
स्टेटिक रैम (SRAM) –
SRAM का पूरा नाम Static Random Access Memory होता है। जिसमें Static शब्द बताता हैं कि इस RAM में डाटा स्थिर रहता हैं। इसे बार-बार refresh करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
SRAM सामान्यतः CPU Cache के लिए उपयोग होती है।
EDO (Exended Data Output) RAM –
EDO RAMs में किसी भी मेमोरी स्थान (location) तक पहुँचा जा सकता है। यह 256 इनफार्मेशन बाइट्स में स्टोर करता है।
SDRAM (Synchronous DRAMs) –
ये रैम चिप्स उसी clock rate का उपयोग करती हैं जो CPU करता है।
DDR-SDRAM (Double Data Rate – SDRAM) –
यह रैम डेटा का स्थानान्तरण (Transmission), घड़ी (Clock) के दोनों किनारों (on both edges of the clock) पर करता है।
RAM की विशेषताएँ | Characteristics of Computer RAM –
- यह CPU का भाग होती है।
- इसके बिना कम्प्यूटर अपना काम नहीं कर सकता है।
- यह कम्प्यूटर की प्राथमिक मेमोरी होती है।
- इसमें उपलब्ध डाटा Randomly Access कर सकते है।
ये भी पढ़े –
आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट बाकी शानदार है
Pingback: Lava Blaze 5G India
Pingback: Vivo Y35 Specifications Review | Display | Camera
Pingback: Best Headphones under 1500 - Aapani Padhai