रैंडम एक्सेस मेमोरी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर | RAM COMPUTER QUIZ
इस लेख में आपको रैंडम एक्सेस मेमोरी (रैम) से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है. जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हो सकते है. तो आप इस RAM COMPUTER QUIZ को हल अपनी तैयारी को जाँच सकते है.
Q.1 कम्प्यूटर के संदर्भ में RAM का तात्पर्य है –
A. रीसेंट एण्ड एन्शियेंट मेमोरी
B. रैण्डम एक्सेस मेमोरी
C. रीड एण्ड मेमोरी
D. रिकॉल ऑल मेमोरी
उत्तर – B. रैण्डम एक्सेस मेमोरी
Q.2 कम्प्यूटर का कौन-सा भाग फाइलों की केवल अस्थाई स्टोरेज उपलब्ध कराता हैं?
A. हार्ड ड्राइव
B. ROM मेमोरी
C. RAM मेमोरी
D. मदर बोर्ड
उत्तर – C. RAM मेमोरी
Q.3 किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
A. डिस्क
B. फ्लापी
C. सी.डी.
D. रैम (RAM)
उत्तर – D. रैम (RAM)
Q.4 आपके कम्प्यूटर में निम्नलिखित में से कौन-सा मेमोरी दर्शाता है ?
A. LAN
B. RAM
C. DSL
D. CPU
उत्तर – B. RAM
Q.5 रैम (RAM) किस प्रकार की मेमोरी है ?
A. बाहरी
B. सहायक
C. भीतरी
D. मुख्य
उत्तर – D. मुख्य
What is computer RAM
Q.6 निम्नलिखित में से RAM किसका उदाहरण है ?
A. नॉनवोलेटाइल मैमरी
B. कैश मैमरी
C. वोलेटाइल मैमरी
D. वर्चुअल मैमरी
उत्तर – C. वोलेटाइल
Q.7 RAM में स्टोर की गई सूचना वोलेटाइल (अस्थाई) मानी जाती है, जिसका अर्थ है की …….
A. वहाँ स्थाई रूप से स्टोर्ड है
B. स्थाई रूप से नहीं, केवल अस्थाई रूप से है.
C. जब बिजली बंद की जाए तो स्टोर की जाती है.
D. CPU डिवाइस में स्थाई रूप से स्टोर की जाती है.
उत्तर – B. स्थाई रूप से नहीं, केवल अस्थाई रूप से है.
Q.8 निम्न में से कौन RAM का प्रकार हैं –
A. DRAM (Dynamic RAM)
B. SRAM (Static RAM)
C. A व B दोनों
D. PRAM
उत्तर – C. A व B दोनों.
Q.9 किस प्रकार की RAM को बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता नहीं रहती है ?
A. डायनैमिक रैम
B. स्टैटिक रैम
C. रैंडम एक्सेस मेमोरी
D. उक्त सभी
उत्तर – B. स्टैटिक रैम
Q.10 RAM व सेकेण्डरी स्टोरेज डिवाइस प्राथमिक तौर पर ……की दृष्टि से भिन्न होती हैं.
A. उनमें पीरियड डाटा स्टोर किया जाता है
B. RAM स्थाई है और सेकेण्डरी स्टोरेज अस्थाई
C. RAM इनपुट स्वीकार करती है, सेकेण्डरी स्टोरेज डिवाइस नहीं
D. जिस तरीके से उनमें डाटा स्टोर होता है
उत्तर – A. उनमें पीरियड डाटा स्टोर किया जाता है
ये भी पढ़ें –
रैम प्रशोंत्तर FAQ’s –
उत्तर – रैंडम एक्सेस मेमोरी.
Pingback: Vivo Y16 Specifications Review | Price | Camera