कंप्यूटर का संगठन | Computer Organization | CPU – वर्तमान समय में कम्प्यूटर के बिना हमारा सामान्य जीवन कितना प्रभावित हो सकता है ? इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। इस कारण कम्प्यूटर संगठन computer organization की बेसिक जानकारी होना जरूरी हो जाती है।
कम्प्यूटर की परिभाषा | Definition of Computer –
Table of Contents
कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस है। कम्प्यूटर ऐसे उपकरणों का संगठन होता हैं, जो डेटा को इनपुट करते है, प्रोसेस करते है एवं संग्रहित करता है और इच्छित स्वरूप में परिणाम देते है।
डेटा एक इनपुट डिवाइस के माध्यम से, जैसे की किबोर्ड, से कम्प्यूटर में इनपुट किया जाता है और कम्प्यूटर की मेमोरी में संग्रहित किया जाता है।
इसके बाद यह दिए गए निर्देशों के सेट के अनुसार कार्य करता है। कम्प्यूटर परिणाम को आउटपुट डिवाइस के माध्यम से, जैसे की मोनिटर पर प्रदर्शित करता है।
कम्प्यूटर केवल विद्युत संकेतों जैसे की ON और OFF, को ही समझ सकते हैं जहाँ ON का तात्पर्य सर्किट ON व OFF का तात्पर्य सर्किट OFF है (Binary Signals) ।
कम्प्यूटर का संगठन –
कम्प्यूटर के संगठन (computer organization) में निम्नलिखित को शामिल किया जाता है –
- हार्डवेयर – इनपुट व आउटपुट
- सॉफ्टवेयर –
- CPU
कम्प्यूटर हार्डवेयर उपकरण –
कम्प्यूटर के भौतिक उपकरण जिन्हें देखा और छुआ जा सकता है, कम्प्यूटर के हार्डवेयर उपकरण कहलाते हैं।
इनपुट व आउटपुट उपकरण कम्प्यूटर के मुख्य हार्डवेयर है। हम कम्प्यूटर के हार्डवेयर को सम्मिलित रूप से निम्नलिखित रूप से समझ सकते है –
- इनपुट डिवाइस (Input Devices) – की-बोर्ड, माउस, टच-पैड, जॉयस्टिक, स्कैनर आदि।
- सिस्टम इकाई के आंतरिक उपकरण (Internal Devices of the System Unit) – मदर बोर्ड, माइक्रोप्रोसेसर, गणितीय मदद के लिए प्रोसेसर, हार्ड डिस्क, ROM Chips, ग्राफिक्स कार्ड आदि।
- आउटपुट उपकरण (Output Devices) – मोनिटर, प्रिंटर, स्पीकर, प्रोजेक्टर, प्लॉटर आदि।
- संग्रहण उपकरण (Storage Devices) – फ्लॉपी डिस्क ड्राइव, सीडी रोम, मेग्नेटिक टेप, SSD ड्राइव, हार्ड डिस्क आदि।
- पॉवर सप्लाई (Power Supply) – CVT (Constant Voltage Transformer), UPS (Uninterrupted Power Supply) ।
- प्रोसेसिंग इकाई (Processing Unit) – कम्प्यूटर का वह भाग जहाँ पर डाटा पर कार्य किया जाता है। इसके मुख्य भाग है- केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई (Central Processing Unit- CPU)
कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर | Computer Software
कम्प्यूटर संगठन के सॉफ्टवेयर घटक (Software Component) की कोई भौतिक उपस्थिति (Physical Presence) नहीं होती है।
वे डिजिटल मेमोरी में डिजिटल रूप (Digital Form) में संग्रहित होते हैं, ये डेटा (Data) और कम्प्यूटर प्रोग्राम हैं।
कम्प्यूटर प्रोग्राम प्रोसेसर के लिए निर्देश हैं, जबकि डाटा एक प्रोग्राम की जरूरत है। डेटा कई तरह के हो सकते है जैसे अल्फाबेटिक डेटा, संख्यात्मक डेटा, Images, Audio, Videos आदि।
केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई (Central Processing Unit)
CPU कम्प्यूटर का मुख्य भाग होता है। हम कह सकते हैं की कम्प्यूटर का ह्रदय है। CPU के मुख्य भाग निम्नानुसार है-
- अंकगणितीय लॉजिक इकाई (Arithmetic Logic Unit – ALU)
- नियंत्रण इकाई (Control Unit – CU)
CPU के बारे में विस्तार से पढ़े >>
एक माइक्रोप्रोसेसर इस्तेमाल में बहुत कुछ CPU के समान होता है। माइक्रोप्रोसेसर में सभी लॉजिक परिपथ एक ही चिप पर होते हैं।
माइक्रोप्रोसेसर में ALU, नियंत्रण इकाई व रजिस्टर (मेमोरी भाग) एक साथ एक ही चिप पर होते हैं।
प्रोसेसर क्या होते है?
प्रोसेसर की कार्य-प्रणाली को ‘बिट’ के आधार पर आंका जाता है, जैसे की 8-बिट, 16-बिट एवं 64-बिट। प्रत्येक बिट में दो मान होते हैं (00 या 01 या 10 या 11)
इस प्रकार 32-बिट में कुल 232 तक मान होते हैं।
32-बिट प्रोसेसर एक समय में कुल 232 तक के आंकड़ो पर कार्य करने में सक्षम होते हैं।
एक प्रोसेसर में जितने अधिक बिट होंगे उनके कार्य करने की क्षमता एवं सटीकता उतनी ही प्रभावशाली होगी।
32-बिट प्रोसेसर 32-बिट या इससे कम बिट क्षमता तक के ऑपरेटिंग सिस्टम एवं एप्लीकेशन पर ही कार्य कर सकता है।
32-बिट प्रोसेसर 64-बिट क्षमता के ऑपरेटिंग सिस्टम एवं एप्लीकेशन पर कार्य नहीं कर सकता।
जबकि 64-बिट प्रोसेसर 32-बिट एवं उससे कम क्षमता तक के ऑपरेटिंग सिस्टम एवं एप्लीकेशन पर कार्य कर सकता है।
प्रोसेसर गति (Processor Speed) –
नियंत्रण इकाई (CU) व अंकगणितीय लॉजिक इकाई (ALU) अविश्वसनीय गति से कार्य करते हैं।
ये कार्य प्रायः अन्तः निर्मित-इलेक्ट्रोनिक घड़ी (सिस्टम क्लॉक) द्वारा समान गति से होते हैं।
निर्देश क्लॉक साइकल्स की विशिष्ट संख्या में विधिवत समयांतराल में फेच (Fetched), डिकोड तथा निष्पादित किए जाते हैं।
जितनी छोटी क्लॉक साइकल होगी उतना तेज प्रोसेसर होता है।
ये भी पढ़ें –
कम्प्यूटर का संगठन | Computer Organization FAQ’s
उत्तर- कम्प्यूटर संगठन के मुख्य भाग इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस व CPU हैं.
उत्तर – ALU का पूरा नाम – Arithmetic Logic Unit है.