बुद्धि का अर्थ, परिभाषा एवं विशेषताएँ | Meaning, definitions and characteristics of intelligence
बुद्धि शब्द का प्रयोग प्राचीन काल से व्यक्ति की तत्परता, उसकी तात्कालिकता, उसके समायोजन और समस्या समाधान की क्षमताओं के सन्दर्भ के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है। बुद्धि का अर्थ,परिभाषा एवं विशेषताएँ
मानव की समस्त मानसिक क्रियाओं और योग्यताओं के योग को ही बुद्धि कहते हैं।
बुद्धि क्या है? इस सम्बन्ध में प्रायः मनोवैज्ञानिकों में हमेशा मतभेद रहा है। सन 1923 में विश्व के मनोवैज्ञानिकों की एक अंतर्राष्ट्रीय परिषद् का गठन हुआ।
जिस पर रॉस ने लिखा है –“वे यह निश्चित नहीं कर सके कि बुद्धि में स्मृति या कल्पना या भाषा या अवधान या गामक योग्यता या संवेदना सम्मिलित है अथवा नहीं।”
बुद्धि की प्रमुख परिभाषाएँ
वुडवर्थ के अनुसार – “बुद्धि, कार्य करने की एक विधि है।”
टरमन के अनुसार – “बुद्धि, अमूर्त विचारों के बारे में सोचने की योग्यता है।”
वुडरो के अनुसार – “बुद्धि, ज्ञान का अर्जन करने की क्षमता है।”
डियर बर्न के अनुसार – “बुद्धि, सीखने या अनुभव से लाभ उठाने की क्षमता है।”
बिने के अनुसार – “बुद्धि इन चार शब्दों में निहित है – ज्ञान, आविष्कार, निर्देश, आलोचना।”
रायबर्न के अनुसार – “बुद्धि वह शक्ति है, जो हमकों समस्याओं का समाधान करने और उद्देश्यों को प्राप्त करने की क्षमता देती है।”
गाल्टन के अनुसार – “बुद्धि पहचानने तथा सीखने की शक्ति है।”
बकिंघम के अनुसार – “सीखने की योग्यता बुद्धि है।”
स्पियर मैन के अनुसार – “बुद्धि एक सामान्य शक्ति है जो समस्त मानसिक व्यवसाय में समान रूप से विद्यमान रहती है।”
बुद्धि की विशेषताएँ
विभीन्न अर्थ व परिभाषा के आधार पर हम बुद्धि में निम्नलिखित विशेषताएँ देख सकते हैं –
- बुद्धि एक जन्मजात योग्यता है।
- इस पर वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव पड़ता है।
- व्यक्ति में सीखने की योग्यता है।
- बुद्धि के द्वारा कठिन परिस्थितियों तथा संकेतों का सामना सरलता से कर सकते हैं।
- यह, व्यक्ति में अमूर्त चिन्तन की योग्यता उत्पन्न करती है।
- इसका विकास जन्म से लेकर किशोरावस्था के मध्यकाल तक होता है।
- बुद्धि से विवेक उत्पन्न होता है।
- किसी सांस्कृतिक समूह, प्रजातिक जाति में अन्य प्रजातियों या समूहों की अपेक्षा श्रेष्ठता नहीं पाई जाती है। प्रजाति के कारण बुद्धि में किसी भी प्रकार का अंतर नहीं पाया जाता है।
ये भी पढ़ें –
- व्यक्तित्व: अर्थ, परिभाषा, प्रकार
- व्यक्तित्व का मापन विधियाँ
- बुद्धि-लब्धि की अवधारणा
- बुद्धि के प्रमुख सिद्धांत