You are currently viewing वेब ब्राउजर web browser
वेब-ब्राउजर

वेब ब्राउजर web browser

वेब ब्राउजर क्या है? | What is web browser?

ब्राउजर (Browser) एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जो वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) पर कंटेंट को लोकेट करने, प्राप्त करने एवं प्रदर्शित करने में इस्तेमाल होती है, जैसे इमेज, वेब पेज, वीडियो कंटेंट्स आदि।

एक क्लाइंट/सर्वर मॉडल की तरह, ब्राउजर एक क्लाइंट की तरह काम करता है,

जो यूजर के कम्प्यूटर पर रन होता है।

ब्राउजर वेब सर्वर को संपर्क करके इनफार्मेशन रिक्वेस्ट करता है।

उसके बाद वेब सर्वर सूचना प्राप्त करके वापिस वेब ब्राउजर को भेज देता है,

ब्राउजर इस इनफार्मेशन को प्रोसेस करके कम्प्यूटर पर डिस्प्ले कर देता है।

वर्तमान में ब्राउजर अत्याधुनिक है एवं पूरी तरह से कार्यात्मक (fully functional) सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है,

जो वेब सर्वर पर होस्टेड वेब पेज, एप्लीकेशन, जावा स्क्रिप्ट एवं अन्य तरह के कंटेंट्स को प्रोसेस और प्रदर्शित कर सकते हैं।

वेब ब्राउजर (Web Browser) एक यूजर इंटरफेस, लेआउट इंजन, रेंडरिंग इंजन, जावा स्क्रिप्ट इंटरप्रेटर, यूजर इंटरफेस बेक एंड, नेटवर्क एवं डाटा कम्पोनेंट्स से मिल कर बनता है।

ज्यादातर प्रमुख वेब ब्राउजर के यूजर इंटरफेस में कुछ अवयव होते हैं जिनके नाम अलग-अलग ब्राउजर में अलग-अलग हो सकते है।

प्रमुख एलेमेंट्स इस प्रकार हैं –

  1. बैक व फॉरवर्ड बटन- क्रमशः वापस पिछले या अगले संसाधन में जाने के लिए।
  2. एक रिफ्रेश या रीलोड बटन, मौजूदा संसाधन को फिर से लोड करने के लिए।
  3. एक स्टॉप बटन जो रिसोर्स लोडिंग रद्द करने के लिए होता है। कुछ ब्राउजरों में, स्टॉप बटन को रीलोड के साथ विलय कर दिया जाता है।
  4. एक होम बटन, यूजर के मुख पृष्ठ पर लौटने के लिए।
  5. एक एड्रेस बार जो वांछित संसाधन या पेज का यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स आइडेंटिफायर दर्ज करने में काम आती है।
  6. एक सर्च इंजन में इनपुट शब्दों के लिए एक सर्च बार; कुछ ब्राउजरों में, सर्च बार को एड्रेस बार के साथ विलय कर दिया जाता है।
  7. एक स्टेटस बार जो संसाधन या पेज को लोड करने की प्रगति दर्शाती है, व साथ में जूमिंग बटन भी होते हैं।
  8. व्यूपोर्ट (View Port) – ब्राउजर विंडो के भीतर वेब पेज का दृश्य क्षेत्र होता है।
  9. एक पेज के लिए HTML सोर्स को देखने की क्षमता।
  10. प्रमुख ब्राउजर में एक वेब पेज के भीतर सर्च करने के लिए इन्क्रीमेंटल फाइंड फीचर भी होता है।
  11. अधिकतर ब्राउजर HTTP सिक्योर को सपोर्ट करते हैं और वेब कैश, डाउनलोड डिस्ट्री, ब्राउज़िंग हिस्ट्री को नष्ट करने के लिए त्वरित और आसान तरीके प्रस्तुत करते हैं।

प्रमुख लोकप्रिय वेब ब्राउजर –

दो सबसे लोकप्रिय ब्राउजर हैं – माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर/माइक्रोसॉफ्ट एज और गूगल क्रोम।

अन्य प्रमुख ब्राउजर में फायरफॉक्स, एप्पल सफारी, ओपेरा, ब्रेव आदि प्रमुख हैं।

ये भी पढ़े –

प्रातिक्रिया दे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.