इंट्रानेट | इंटरनेट व इंट्रानेट में अंतर | Difference between Internet and Intranet
इंटरनेट व इंट्रानेट दोनों अलग-अलग है। इस लेख में हम इंट्रानेट के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे व इंटरनेट व इंट्रानेट के बीच अंतर (Difference between Internet and Intranet) को जानने का प्रयास करेंगे।
इंट्रानेट क्या है ? | What is Intranet –
इंट्रानेट एक निजी नेटवर्क है जो केवल उस संगठन के कर्मचारियों के लिए ही सुलभ होता है।
सामान्यतः संगठन के आतंरिक आईटी सिस्टम से जानकारी और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला संगठन के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होती है एवं ये इंटरनेट पर आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं होता है।
एक इंट्रानेट वेबासाइट किसी भी अन्य वेब साइटों की तरह काम करती हैं, लेकिन एक इंट्रानेट को संरक्षण देने वाला फ़ायरवॉल अनाधिकृत उपयोग को बंद कर देता है।
इंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर | Difference between Internet and Intranet –
इंटरनेट ग्लोबल वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) है जब कि इंट्रानेट एक कंपनी का निजी इंटरनेट है
जिसे सिर्फ कंपनी के अंदर उपयोग किया जा सकता है।
दोनों TCP/IP प्रोटोकॉल (Protocol) को उपयोग में लेते हैं साथ में ई-मेल और अन्य वर्ल्ड वाइड वेब मानक का उपयोग भी करते हैं।
दोनों में मुख्य फर्क यह है कि इंट्रानेट का यूजर इंटरनेट पर जा सकता है
लेकिन सुरक्षा कारणों जैसे कम्प्यूटर फ़ायरवॉल (Firewall) के कारण इंटरनेट उपयोगकर्त्ता इंट्रानेट पर नहीं जा सकता है।
इंट्रानेट बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी चल सकता है।
इंटरनेट, अधिक व्यापक एक बड़ी आबादी में फैला है,
सभी वेब आधारित सेवाओं के लिए बेहतर पहुँच प्रदान करता है और इस प्रकार, बहुत से यूजर के अनुकूल है।
इंट्रानेट, इंटरनेट का एक अधिक सुरक्षित और निजीकृत संस्करण है।
पूर्ण रूप से एक संगठन में आंतरिक संचार के उद्देश्य से बनाया गया, इंट्रानेट एक ऐसी व्यवस्था है
जो संगठन की संचार व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखता है
जिससे सम्पूर्ण वर्ष चौबीसों घंटे त्वरित डेटा एक्सचेंज संभव हो पाता है।
ये भी पढ़े –
Pingback: Samsung Galaxy M13 Specifications | Review
Pingback: Realme 9i 5G Specifications Review | Camera | Price
Pingback: OnePlus 11 5G Specifications | Launch Date India