Computer Operating  System

Computer Operating  System | ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण | मुख्य कार्य

Computer Operating  System

What is Computer Operating System?

Operating System एक प्रोग्राम (Program) है जो कम्प्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware) और Computer उपयोगकर्त्ता (User) के बीच मध्यस्था (Intermediary) का कार्य करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत दक्षता व सरलता के साथ सभी एप्लीकेशन प्रोग्राम्स को मैनेज करता है।

Operating System यूजर प्रोग्राम को एक्सीक्यूट करके यूजर प्रोब्लम को आसानी से हल करता है।

Computer Operating System एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जो कम्प्यूटर को कार्य करने योग्य बनाता है।

यह हमारे द्वारा प्रयोग में लिए जाने वाले सभी प्रोग्रामों को चलाने में सहयोग करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर को आर्गेनाइज तथा कंट्रोल करता है।

बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कोई भी कम्प्यूटिंग डिवाइस काम नहीं कर सकती।

अतः ऑपरेटिंग सिस्टम कई डिवाइसों के लिए जरूरी है जैसे कम्प्यूटर, मोबाइल डिवाइस, वीडियो गेम और सुपर कम्प्यूटर आदि।

ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण –

माइक्रोसॉफ्ट विंडो (Microsoft Windows), मेक ओएस (Mac OS), लाइनेक्स (Linux), यूनिक्स (UNIX) आदि प्रमुख कम्प्यूटर/डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण हैं।

एंड्राइड (Android), विंडो, IOS, Symbian इत्यादि मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य कार्य निम्न हैं –

रिसोर्स मैनेजमेंट | Resource management –

कम्प्यूटर के लिए सभी साधन (Resource) उपलब्ध करवाता है जिसमें मुख्यतः मेमोरी मैनेजमेंट, प्रोसेसर मैनेजमेंट, डिवाइस मैनेजमेंट आदि होते है।

एक ऑपरेटिंग सिस्टम कई बेसिक कार्य करता है जैसे कि

  • कंट्रोलिंग और मेमोरी एलोकेशन,
  • सिस्टम के अनुरोधों (Request) को प्राथमिकता देना,
  • इनपुट-आउटपुट डिवाइस को कंट्रोल करना,
  • नेटवर्किंग को सुगम बनाना और फाइल सिस्टम को प्रबंधित करने की सुविधा,
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की शेयरिंग कि अनुमति देना,
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को पोर्टेबल और बहुमुखी बनाना,
  • यूजर के प्रोग्रामों के बीच सुरक्षा और सरंक्षण प्रदान करना,
  • एरर को ढूंढना,
  • फ़ॉल्ट को कम करना,
  • रि-कोनफिगर करना।

एप्लीकेशन और यूजर के बीच इंटरफेस –

ऑपरेटिंग सिस्टम एक यूजर के लिए इंटरफेस की तरह कार्य करता है।

प्रोग्राम क्रियान्वयन | Program Execution –

OS एप्लीकेशन प्रोग्राम और मशीन हार्डवेयर के बीच इंटरफेस की तरह कार्य करता है।

ये भी पढ़े –

This Post Has 2 Comments

प्रातिक्रिया दे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.