You are currently viewing BSF में 162 पदों पर भर्ती | शैक्षणिक योग्यता | आवेदन प्रक्रिया
BSF में 162 पदों पर भर्ती

BSF में 162 पदों पर भर्ती | शैक्षणिक योग्यता | आवेदन प्रक्रिया

BSF में 162 पदों पर भर्ती: सीमा सुरक्षा बल (BSF) की तरफ से ग्रुप B और C के तहत सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कांस्टेबल (Head Constable) और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है. उम्मीदवार 1 जून से आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

क्र.सं.पदनाम योग्यताआयु सीमा
1.सब इंस्पेक्टर (मास्टर)12वीं पास + जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्र विभाग द्वारा मास्टर सर्टिफिकेट22-28 वर्ष
2.सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर)12वीं पास + जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्री विभाग द्वारा इंजन चालक प्रमाणपत्र22-28 वर्ष
3.हेड कांस्टेबल (मास्टर)10वीं पास + सेरांग सर्टिफिकेट20-25 वर्ष
4.हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर)10वीं पास + द्वितीय श्रेणी इंजन चालक प्रमाणपत्र20-25 वर्ष
5.हेड कांस्टेबल (कार्यशाला)10वीं पास + संबंधित क्षेत्र में ITI की डिग्री20-25 वर्ष
6.कांस्टेबल (चालक दल)10वीं पास + नाव चलाने + तैराकी में 1 वर्ष का अनुभव20-25 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता : BSF में 162 पदों पर भर्ती

इन पदों के लिए वेतन 35,400 से 1,12,400 रुपए प्रतिमाह  होगा.

  • जनरल, ओबीसी, EWS (ग्रुप बी): 200 रूपए
  • जनरल, ओबीसी, EWS (ग्रुप बी): 100 रूपए
  • SC, ST, ESM : निःशुल्क
  • लिखित परीक्षा
  • PET और PST
  • स्किल टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट
  • हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज कलर फोटो स्कैन की गई कॉपी
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर
  • शैक्षणिक योग्यता
  • वैध पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति/गैर क्रीमी लेयर/EWS प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाणपत्र
  • आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर भर्ती से संबंधित Apply Here लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई सूचनाएं भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात् लॉग इन के माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें.
  • इसका प्रिन्ट आउट लेकर अपने पास रख लें.

BSF में 162 पदों पर भर्ती FAQ’s

Q. क्या BSF में 162 पदों पर भर्ती में आरक्षण दिया गया है?

Answer: हाँ, नियमनुसार इस भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा.

प्रातिक्रिया दे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.