प्रमुख कम्प्यूटर इनपुट डिवाइस

वर्तमान में उपयोग किए जाने वाले प्रमुख इनपुट डिवाइस के बारे में जाने 

Arrow

की-बोर्ड

सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला इनपुट डिवाइस

इसके द्वारा संख्या, अक्षर व विशेष करैक्टर को कम्प्यूटर में इनपुट किया जाता है

माउस

स्क्रीन पर कर्सर की स्थिति बताने और मूवमेंट कराने के लिए इसका उपयोग होता है

आजकल ऑप्टिकल माउस का प्रचलन है जिसमें रोलिंग बॉल नहीं होती है पारंपरिक PC माउस में दो बटन होते है जबकि मैकिनटोश में एक ही बटन

वेबकैम

यह कम्प्यूटर से जुड़ा डिजिटल कैमरा है  जो कम्प्यूटर के माध्यम से इमेजेज/वीडियो को कैप्चर करने काम आता है

ग्राफिक्स टैबलेट

इसमें इलेक्ट्रोनिक लेखन क्षेत्र होता है जिसमें विशेष पेन का उपयोग किया जाता हैै आर्टिस्ट ग्राफिकल इमेजेज बना सकता है

जॉयस्टिक्स

इसकी उपयोग आज तौर पर कम्प्यूटर आधारित गेम्स खेलने के लिए किया जाता है

माइक्रोफोन

इसका उपयोग ऑडियो डाटा को कम्प्यूटर में इनपुट करने के लिए किया जाता है