छात्रावास अधीक्षक ग्रेड – II सीधी भर्ती – 2024 परीक्षा
Table of Contents
इस लेख में हम छात्रावास अधीक्षक ग्रेड – II सीधी भर्ती 2024 (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम के बारे जानकारी प्राप्त करेंगे. उम्मीद करते है कि यह आपके उपयोगी होगी । Hostel Superintendent Grade-II (SJED) 2024 : Scheme and Syllabus for the Examination
परीक्षा की स्कीम (Exam Scheme)
- प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा ।
- प्रश्न पत्र की अवधि दो घंटे की होगी ।
- प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहु विकल्पी होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे ।
- प्रश्न पत्र में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन नहीं किए जाएँगे ।
पाठ्यक्रम (Syllabus)
छात्रावास अधीक्षक ग्रेड – II सीधी भर्ती – 2024 परीक्षा के पाठ्यक्रम में निम्नलिखित विषय सम्मिलित किए गए हैं –
(1) सामयिक विषय –
राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय, घटनाएँ और क्रीड़ा (खेल) ।
(2) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन –
- विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएं, महत्वपूर्ण स्थान, पर्वत और महासागर ।
- भारत की पारिस्थितिक और वन्य जीवन ।
- राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल, राजस्थान की जलवायु, वनस्पतियाँ एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खंड, जनसंख्या, बेरोजगारी, दरिद्रता, सूखा, अकाल और मरुस्थलीकरण की समस्याएँ ।
- राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन : खान एवं खनिज, वन, भूमि एवं जल, पशु संसाधन । वन्यजीव एवं संरक्षण ।
(3) भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास –
राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल, कृषि आधारित उद्योग, मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं, मरूस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिए परियोजनाएं । वृहत उद्योग । जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था ।
(4) इतिहास और संस्कृति –
निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक तथा साहित्यिक कृति, इतिहास और संस्कृति –
- जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था
- बोलियाँ और साहित्य
- संगीत, नृत्य और रंगशाला
- धार्मिक आस्था, संप्रदाय, सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता और लोक देवियाँ ।
- हस्तशिल्प
- मेले और त्योहार, रूढिया, वस्र एवं आभूषण, उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित ।
- साधारण मानसिक योग्यता ।
- तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता ।
- अंग्रेजी, हिंदी, गणित (दसवीं कक्षा स्तर की) ।
- राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढांचा ।
- कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान ।