You are currently viewing राजस्थान में व्यापार | कक्षा 7 SST | MCQ
राजस्थान में व्यापार

राजस्थान में व्यापार | कक्षा 7 SST | MCQ

इस लेख में हमने कक्षा 7 सामाजिक विज्ञान के पाँचवें अध्याय “राजस्थान में व्यापार” से जुड़े सभी महत्वपूर्ण वन-लाइनर प्रश्न और उत्तर को सरल भाषा में प्रस्तुत किया है। उम्मीद करता हूँ कि ये One-Liner Question and Answer आपकी तैयारी के लिए उपयोगी होंगे।

हमारा राजस्थान

कक्षा 7

प्रश्न 1. राज्य में कृषि आधारित उद्योगों को कितनी श्रेणियों में विभक्त किया गया है?

प्रश्न 2. राजस्थान के वृहद् उद्योगों में मुख्यतः कौनसे शामिल है?

प्रश्न 3. राज्य में सर्वाधिक रोजगार देने वाला सबसे बड़ा कृषि आधारित उद्योग कौनसा है?

प्रश्न 4. राजस्थान में पहली सूती वस्त्र मील कौनसी जगह स्थापित की गई?

प्रश्न 5. राज्य की वस्त्र नगरी किसे कहा जाता है?

प्रश्न 6. ब्यावर में ‘द कृष्णा मिल्स लि. की स्थापना कब की गई?

प्रश्न 7. राज्य में कृषि आधारित लघु उद्योग कौनसे है?

प्रश्न 8. राज्य में खादी तथा अन्य कुटीर उद्योगों के प्रबंधन का कार्य कौन करता है?

प्रश्न 9. कृषि उत्पादों को खाद्य पदार्थ के रूप में रूपांतरित करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

प्रश्न 10. जब एक देश का अन्य देशों से व्यापार होता है तो उसे क्या कहा जाता है?

प्रश्न 11. राज्य में उद्यमियों को निर्यात व्यापार प्रारम्भ करने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण किस योजना के तहत दिया जाता है?

प्रश्न 12. राज्य में कृषि उत्पादों के निर्यात संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु किस नीति का निर्माण किया गया है?

प्रश्न 13. राजस्थान में आयत की जाने वाली प्रमुख वस्तुएँ कौन-कौनसी है?

राजस्थान में व्यापार
राजस्थान में व्यापार

FAQ’s

प्रश्न : राज्य में निर्यात संवर्धन की दो योजनाओं के नाम लिखिए?

उत्तर – 1. राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कार योजना
2. निर्यात प्रोत्साहन, प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण.

ये भी पढ़ें –

प्रातिक्रिया दे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.