राजस्थान में व्यापार | कक्षा 7 SST | MCQ | वन लाइनर प्रश्न व उत्तर
इस लेख में हमने कक्षा 7 सामाजिक विज्ञान के पाँचवें अध्याय “राजस्थान में व्यापार” से जुड़े सभी महत्वपूर्ण वन-लाइनर प्रश्न और उत्तर को सरल भाषा में प्रस्तुत किया है। उम्मीद करता हूँ कि ये One-Liner Question and Answer आपकी तैयारी के लिए उपयोगी होंगे।
राजस्थान में व्यापार
हमारा राजस्थान
कक्षा 7
प्रश्न 1. राज्य में कृषि आधारित उद्योगों को कितनी श्रेणियों में विभक्त किया गया है?
उत्तर – 2 (वृहद् तथा लघु एवं कुटीर)
प्रश्न 2. राजस्थान के वृहद् उद्योगों में मुख्यतः कौनसे शामिल है?
उत्तर – सूती वस्त्र तथा चीनी उद्योग
प्रश्न 3. राज्य में सर्वाधिक रोजगार देने वाला सबसे बड़ा कृषि आधारित उद्योग कौनसा है?
उत्तर – सूती वस्त्र उद्योग
प्रश्न 4. राजस्थान में पहली सूती वस्त्र मील कौनसी जगह स्थापित की गई?
उत्तर – द कृष्णा मिल्स लिमिटेड, ब्यावर
प्रश्न 5. राज्य की वस्त्र नगरी किसे कहा जाता है?
उत्तर – भीलवाड़ा
प्रश्न 6. ब्यावर में ‘द कृष्णा मिल्स लि. की स्थापना कब की गई?
उत्तर – 1889
प्रश्न 7. राज्य में कृषि आधारित लघु उद्योग कौनसे है?
उत्तर – खाद्य तेल, गुढ, खाण्डसारी व दाल उद्योग
प्रश्न 8. राज्य में खादी तथा अन्य कुटीर उद्योगों के प्रबंधन का कार्य कौन करता है?
उत्तर – राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड
प्रश्न 9. कृषि उत्पादों को खाद्य पदार्थ के रूप में रूपांतरित करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
उत्तर – प्रसंस्करण
प्रश्न 10. जब एक देश का अन्य देशों से व्यापार होता है तो उसे क्या कहा जाता है?
उत्तर – अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
प्रश्न 11. राज्य में उद्यमियों को निर्यात व्यापार प्रारम्भ करने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण किस योजना के तहत दिया जाता है?
उत्तर – निर्यात प्रोत्साहन प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण
प्रश्न 12. राज्य में कृषि उत्पादों के निर्यात संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु किस नीति का निर्माण किया गया है?
उत्तर – कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019
प्रश्न 13. राजस्थान में आयत की जाने वाली प्रमुख वस्तुएँ कौन-कौनसी है?
उत्तर – चावल, मिट्टी के तेल, खनिज तेल, बिजली के सामान, मशीनरी, परिवहन उपकरण आदि

FAQ’s
उत्तर – 1. राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कार योजना
2. निर्यात प्रोत्साहन, प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण.
ये भी पढ़ें –