राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2020
Table of Contents
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 (यथा संशोधित) के भाग तृतीय में निहित प्रावधानों के अंतर्गत राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट/बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, कॉन्स्टेबल चालक के 5000 रिक्त पदों पर भर्ती )राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2020) के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए है।
ऑनलाइन आवेदन-पत्र समाचारपत्रों में प्रकाशित होने की दिनांक के 15 दिवस पश्चात् से 30 दिवस तक भरे जा सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया-
(i) राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती हेतु आवेदन online application form ही लिए जाएंगे। इस हेतु आवेदक का SSO-ID बनी हुई होनी चाहिए।
(ii) किसी भी आवेदक द्वारा online application form भरा जा सकता है- स्वयं के स्तर पर या राज्य सरकार के अधीन संचालित ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से।
परीक्षा शुल्क-
(i) सामान्य/आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग – रु.400
(ii) SC/ST/सहरिया (केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी हेतु) – रु.350
(iii) Gen, EWS, OBC/MBC (जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रु. से कम हो)- रु. 350
लिखित परीक्षा प्रवेश पत्र-
राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा कॉन्स्टेबल के लिए लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र केवल ऑनलाइन ही जारी किए जायेंगे। प्रवेश-पत्र संबंधी सूचना अभ्यर्थी के ई-मेल ID एवं मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाएगी।
वेतनमान और पेंशन-
नियुक्ति के उपरान्त दो वर्ष की समयावधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षनार्थी के रूप में 14600/- रूपये मासिक नियत पारिश्रमिक देय होगा। तत्पश्चात सातवें वेतन आयोग की सिफारिसों के अनुसार राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल पद की नियमित वेतन शृंखला L-5 के अनुसार वेतन एवं नियमानुसार अन्य भत्ते देय होंगे।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (कॉन्स्टेबल सामान्य/चालक)-
क्र.सं. | जिला/यूनिट/बटालियन | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
1. | जिला पुलिस | मान्यता प्राप्त स्कूल/परीक्षा बोर्ड से सैकण्डरी या दसवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण |
2. | RAC/MBC बटालियन | मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण |
नोट:- कॉन्स्टेबल चालक पद की पात्रता हेतु आवेदक के पास विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक से एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई ड्राईविंग लाइसेंस (LMV/HMV) होना आवश्यक है।
आयु सीमा-
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के नियम 11 एवं राज्य सरकार की अधिसूचना क्रमांक एफ-7(82)डीओपी/ए-2/84/पार्ट दिनांक 25.06.2004 एवं एफ-2(1)डीओपी/ए-2/03/दिनांक 17.05.2018 के अनुसार आयु की गणना 01 जनवरी, 2020 को आधार मानकर की जावेगी।
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया-
परीक्षा के सभी चरणों के कुल 100 अंक हैं जिनकी गणना निम्नानुसार की जाएगी-
परीक्षा का चरण | कॉन्स्टेबल सामान्य | कॉन्स्टेबल चालक |
लिखित परीक्षा | 75 | 75 |
शारीरिक दक्षता परीक्षा | 15 | 10 |
दक्षता परीक्षा | लागू नहीं | 15 |
विशेष योग्यता (NCC, होमगार्ड एवं पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा/उपाधि प्राप्त) प्रमाण-पत्र के आधार पर आवंटित किए जाने जाने वाले अंक | ||
अंको का योग | 100 | 100 |
लिखित परीक्षा-
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का प्रश्न-पत्र 75 अंकों का होगा। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के 150 प्रश्न होंगे तथा प्रश्न-पत्र की समयावधि 2 घंटे की होगी। प्रत्येक प्रश्न के आधा(1/2) अंक देय होगा। गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25% अंक काटा जायेगा। यह परीक्षा ऑफलाइन तथा OMR आधारित होगी। प्रश्न-पत्र का पाठ्यक्रम अंकों का विवरण एवं प्रत्येक भाग के प्रश्नों की संख्या निम्नानुसार होगी-
भाग-विषय | प्रश्न | अंक |
अ-विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान | 60 | 30 |
ब-सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान,सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक | 35 | 17.5 |
स-महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे संबंधित क़ानूनी प्रावधान/नियमों की जानकारी | 10 | 05 |
स-राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि | 45 | 22.5 |
कुल योग | 150 | 75 |
विस्तृत जानकारी के लिए राजस्थान पुलिस विभाग की वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in/ पर लॉग इन करें या राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन एवं जिले या बटालियन के अनुसार पद देखने के click करें- Download PDF