REET पेपर के अंदर के पेज फाड़ने वाले को पुलिस ने पकड़ा.

REET-2022 की चोथी पारी का पेपर जालोर से वायरल हुआ था.  QR कोड के जरिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थी को पकड़ा.

वह लेवल-2 के पेपर के 12 पन्ने फाड़कर साथ ले गया था. बाकी पुस्तिका जमा करा दी थी.

आरोपी के खिलाफ नए नकल कानून राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में  अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2022 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.

बता दें कि REET में स्पष्ट निर्देश थे कि परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पुस्तिका साथ नहीं ले जा सकते.

QR कोड की जाँच के बाद पेपर के बीच के पेज फाड़ने वाले आरोपी परीक्षार्थी सरवन खान को गिरफ्तार किया.

यह पेपर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.