You are currently viewing Pre D El Ed Exam 2026 Syllabus | PDF | Pre BSTC
Pre D El Ed Exam 2026 Syllabus

Pre D El Ed Exam 2026 Syllabus | PDF | Pre BSTC

इस लेख में हम राजस्थान में कक्षा बाहरवीं के बाद होने वाली प्रसिद्ध परीक्षा Pre D El Ed Exam 2026 Syllabus आपको बताएँगे। इसके अलावा आपको जिस भी टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए उस टॉपिक पर क्लिक करके विस्तार से उसके बारे में अध्ययन सामग्री को पढ़ सकते है।

इसके अलावा अगर आप Pre BSTC की तैयारी को जाँचना चाहते है तो उसके लिए टेस्ट वाली वेबसाइट का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।

अधिकतम अंक : 600

Reasoning (तार्किक योग्यता),

Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता),

Discrimination (विभेदीकरण),

Relationship (संबंधता),

Analysis (विश्लेषण),

Logical Thinking (तार्किक चिंतन)

Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष),

Political Aspect (राजनैतिक पक्ष),

Art, Culture and Literature Aspect (कला,संस्कृति और साहित्य पक्ष),

Economic Aspect (आर्थिक पक्ष),

Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष),

Flok Life (लोक जीवन),

Social Aspect (सामाजिक पक्ष),

Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष)

Teaching Learning (शिक्षण अधिगम),

Leadership Quality (नेतृत्व गुण),

Creativity (सृजनात्मकता),

Continuousand Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन),

Communication Skills (संप्रेषण कौशल),

Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति),

Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता)

Comprehension, Spotting Errors, Narration, Preposition, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonyms, Antonyms, One Word Substitution, Spelling Errors.

(केवल प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) – संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए)

स्वर, व्यंजन (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारांत पुल्लिंग, अकारांत स्त्रीलिंग, नपुसंकलिंग) धातु रूप (लट् लकार, लोट्लकार, लड् लकार और विधिलिंडग लकार), उपसर्ग और प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन और विसर्ग संधि), समास (तत्पुरुष, द्विगु और कर्मधारय समास) लिंग एवं वचन, विभक्तियाँ और कारक ज्ञान

अथवा

(केवल प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) – सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए)

I – 60 Marks + II (A अथवा B) – 90 Marks = 150 Marks

भागपाठ्यक्रम प्रश्नों की संख्याकुछ अंक
मानसिक योग्यता50 150
राजस्थान की सामान्य जानकारी50150
शिक्षण अभिक्षमता50150
भाषा योग्यता
अंग्रेजी2060
(अ) संस्कृत अथवा (ब) हिंदी30 अथवा 3090 अथवा 90
 कुल200600

Pre D El Ed Exam 2026 Syllabus FAQ’s

प्रश्न : यह परीक्षा कब तक होने की संभावना है.?

उत्तर – यह परीक्षा बाहरवीं बोर्ड परीक्षा के बाद ही आयोजित होगी.

This Post Has One Comment

प्रातिक्रिया दे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.